AD

AKTU Will Give Chance To Increase Percentage

The university has decided to upgrade their result system, in this first thing which is declared is that now students having 59.5 % will also be included in first division. As university has now have included#round_Off rule..
So what say..????

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अब 60 फीसदी से आधा प्रतिशत कम अंक भी पाते हैं तो उन्हें फर्स्ट डिवीजन माना जाएगा।

विश्वविद्यालय ने छात्रों की सहूलियत के लिए अध्यादेश में बदलाव कर दिया है।
इसी सत्र से विभिन्न कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। एकेटीयू ने 59.5 और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्नातक व परास्नातक के सभी छात्रों को फर्स्ट डिवीजन उत्तीर्ण करने का निर्णय लिया है। छात्रों को राउंड ऑफ एडवांटेज के तहत यह फायदा मिलेगा।

विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र की मार्कशीट व डिग्री पर तो वही अंक प्रिंट रहेगा जो उसने प्राप्त किया है। पर फर्स्ट डिवीजन में आधा प्रतिशत कम है तो मार्कशीट व डिग्री पर फर्स्ट ही प्रदान किया जाएगा। एकेटीयू के अनुसार यह राउंड ऑफ एडवांटेड ग्रेस अंक के दायरे में ही आएगा।

विवि का कहना है कि इसी सत्र से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जो छात्र अंतिम वर्ष में उन्हें यह सुविधा मिलेगी।
सत्र 2008 व उसके बाद के छात्रों को भी फायदा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के अनुसार सत्र 2008 व इसके बाद के सभी सत्र के छात्रों को भी नई व्यवस्था का लाभ दिया जाएगा।

यदि किसी छात्र का फर्स्ट डिवीजन आधा प्रतिशत से रह गया है तो उसे विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में आवेदन देना होगा। तथ्यों की जांच पड़ताल के बाद विवि ऐसे छात्र को नई मार्कशीट व डिग्री जारी कर देगा।

नौकरी में मिलेगा फायदा

एकेटीयू के अनुसार कई सरकारी व गैरसरकारी नौकरियों के लिए फस्र्ट डिवीजन उत्तीर्ण होना जरूरी होता है। ऐसे में आधा फीसदी कम अंक प्राप्त करने वाला छात्र आवेदन करने से वंचित रह जाता है। जिसका असर उसके पूरे करियर पर पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

कोई छात्र आधा फीसदी कम अंक भी पाता है तो उसे राउंड ऑफ एडवांटेज के तहत फस्र्ट डिवीजन उत्तीर्ण किया जाएगा। विश्वविद्यालय के अध्यादेश में यह व्यवस्था कर दी गई है।

Source: aktunews

loading...

Post a Comment

5 Comments

  1. Thank you very much for the news can you share AKTU website link regarding that

    ReplyDelete
  2. Sir meri btech mai 59.67 % hai to meri first divi. Honi chahiye sir plz tell me mai bahut paresan hu is chakkar mai plz help me sir

    ReplyDelete
  3. Bhai reply kar kuch important bat krni hai is topic me plz

    ReplyDelete
  4. If any form required 60% mark in b-tech,then what we write our percentage in b-tech

    ReplyDelete

We Will Love to Hear From You! Pls Comment Your Views...........