जिस इंसान की हथेली पर बताए गए स्थानों पर वृत्त चिन्ह होता है वह धनवान बनता है।
तर्जनी अंगुली के सामने गुरु पर्वत होता है। यहां पर अगर किसी की हथेली पर घेरे व वृत्त का निशान है उस व्यक्ति के प्रगतिशाली और प्रभावशाली होना बताता है। ऐसे व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में उच्च पद प्राप्त होता है।
मध्यमा अंगुली के ठीक सामने वाले भाग को शनि पर्वत कहते हैं। यहां पर अगर किसी की हथेली में वृत्त का चिन्ह होता है तो वह व्यक्ति अचानक धनवान बनता है। ऐेसे व्यक्ति को सट्टे, लॉटरी आदि से अचानक धन प्राप्त होता है।
अनामिका अंगुली के सामने मौजूद सूर्य पर्वत वाले भाग में यदि किसी व्यक्ति की हथेली में वृत्त का चिन्ह होता है तो व्यक्ति प्रसिद्ध और उच्च पदों को पाने वाला होता है।
वहीं कनिष्ठा अंगुली के साथ मौजूद बुध पर्वत में अगर वृत्त का चिन्ह होता है तो व्यक्ति धनी और सफल व्यापारी बनता है।
हथेली के शुक्र पर्वत पर मौजूद वृत्त चिन्ह अशुभ होता है। यह पुरुष को नपुंसक बनाता है।
वहीं मंगलक्षेत्र में मौजूद वृत्त चिन्ह इंसान को डरपोक बनाता है।
स्रोत : अमर उजाला
loading...

0 Comments
We Will Love to Hear From You! Pls Comment Your Views...........