वो 6 साल की थी जब उसकी मां गुजर गई। सिर से ममता का साया तो उठा ही, वो इतनी असुरक्षित भी हो गई कि अपने ही घर में महफूज न रह सकी। पिता ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने लगा।
बाप की दरिंदगी की ये कहानी बयां की है उसी की बेटी ने। इंसानियत और बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला यूपी के शाहजहांपुर का है।
शाहजहांपुर के कलान में 14 वर्षीय किशोरी ने जब पुलिस के सामने पिता के कुकर्मों की कहानी बयां की तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी ने शुक्रवार को कोर्ट में पिता के खिलाफ बयान दिए थे। मेडिकल रिपोर्ट में भी किशोरी से रेप की पुष्टि हुई।
इससे
पहले बीते 17 फरवरी को एक शख्स ने युवक के खिलाफ बेटी का अपहरण करने की
रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके दो दिन बाद किशोरी ने थाने पहुंचकर पुलिस को
बताया कि वह अपने पिता के डर की वजह से घर से चली गई थी। किशोरी ने पुलिस
को बताया कि उसकी मां की आठ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। कुछ महीनों से उसका
पिता लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है।
इसकी शिकायत उसने अपनी दादी से भी की थी। दादी ने पिता को फटकारा लेकिन फिर भी वह बाज नहीं आया और उसके साथ रेप करता रहा। किशोरी की दादी ने भी बताया कि वह अपने बेटे को कई बार इस कुकृत्य के लिए डांट चुकी थी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। थाने में बयान होने के बाद से किशोरी अपनी दादी के साथ रह रही थी।
किशोरी के पिता और उसकी दादी का घर एक ही परिसर में है लेकिन अलग-अलग है। एसओ अमर सिंह ने बताया कि किशोरी ने पिता पर रेप का आरोप लगाया था। उसने कोर्ट में पिता के खिलाफ बयान दिए। किशोरी के मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई है।
बेटी के गुनहगार पिता को कानून भले ही कोई सजा मुकर्रर करें, लेकिन शर्मसार हुआ रिश्ता ताउम्र आबाद नहीं हो पाएगा।
source:अमर उजाला
इसकी शिकायत उसने अपनी दादी से भी की थी। दादी ने पिता को फटकारा लेकिन फिर भी वह बाज नहीं आया और उसके साथ रेप करता रहा। किशोरी की दादी ने भी बताया कि वह अपने बेटे को कई बार इस कुकृत्य के लिए डांट चुकी थी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। थाने में बयान होने के बाद से किशोरी अपनी दादी के साथ रह रही थी।
किशोरी के पिता और उसकी दादी का घर एक ही परिसर में है लेकिन अलग-अलग है। एसओ अमर सिंह ने बताया कि किशोरी ने पिता पर रेप का आरोप लगाया था। उसने कोर्ट में पिता के खिलाफ बयान दिए। किशोरी के मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई है।
बेटी के गुनहगार पिता को कानून भले ही कोई सजा मुकर्रर करें, लेकिन शर्मसार हुआ रिश्ता ताउम्र आबाद नहीं हो पाएगा।
source:अमर उजाला
loading...

0 Comments
We Will Love to Hear From You! Pls Comment Your Views...........