AD

पांच ऐसे शिवलिंग, जो साल दर साल बढ़ते जा रहे हैं




भगवान श‌िव की लीला है क‌ि जहां सभी देवी देवताओं के स्वरूप की पूजा होती है वहीं महादेव जो न‌िर्व‌िकार, न‌िराकार और ओंकार स्वरूप हैं उनकी ल‌िंग रूप में पूजा होती है। लेक‌िन यह श‌िवल‌ीला यहीं पर समाप्त नहीं होती है। भारत में कई श‌िवल‌िंग ऐसे हैं ज‌िन्हें चमत्कारी माना जाता है। कुछ श‌िवल‌िंग पर अपने आप जल की धारा बरसती है तो कुछ का आकार साल दरसाल बढ़ता जा रहा है। 

mysterious shivling increasing every year

इसके पीछे व‌िज्ञान है या चमत्कार यह तो लोग अपनी-अपनी बुद्ध‌ि करते हैं लेक‌िन चर्चा तो कुछ ऐसी ही है। तो आइये देखें उन श‌िवल‌िंगों को ज‌िनका आकार लागातर बढ़ता जा रहा है और इसके पीछे क्या मान्यता है। कुछ श‌िवल‌िंग तो ऐसे भी हैं ज‌िनके आकार का संबंध प्रलय से माना जाता है।

mysterious shivling increasing every year

ह‌िमाचल प्रदेश में नाहन से करीब 8 क‌िलोमीटर की दूरी पर पौड़ीवाला श‌िव मंद‌िर है। इसका संबंध रावण से माना जाता है। कहते हैं क‌ि रावण ने इसकी स्‍थापना की थी। इसे स्वर्ग की दूसरी पौड़ी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है क‌ि हर वर्ष महाश‌िवरात्र‌ि के द‌िन यह श‌िवल‌िंग एक जौ के दाने के बराबर बढ़ता है। ऐसी धारणा है क‌ि इस श‌िवल‌िंग में साक्षात श‌िव व‌िराजते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।

mysterious shivling increasing every year

श‌िव की नगरी काशी में कई श‌िव मंद‌िर हैं ज‌िनके व‌िषय अद्भुत कथाएं हैं। इनमें एक श‌िवल‌िंग है बाबा त‌िल भांडेश्वर का। कहते हैं यह सत्युग में प्रगट हुआ स्वयंभू श‌िवल‌िंग है। कल‌युग से पहले तक यह श‌िवल‌िंग हर द‌िन त‌िल आकार में बढ़ता था। लेक‌िन कलयुग के आगमन पर लोगों को यह च‌िंता सताने लगी क‌ि यह इसी आकार में हर द‌िन बढ़ता रहा तो पूरी दुन‌िया इस श‌िवल‌िंग में समा जाएगी। श‌िव की आराधाना की गई तब श‌िव जी ने प्रगट होकर कहा क‌ि अब से इस श‌िवल‌िंग का आकार हर साल मकर संक्रांत‌ि के द‌िन बढ़ेगा। कहते हैं उस समय से हर साल मकर संक्रांत‌ि के द‌िन इस श‌िवल‌िंग का आकार बढ़ता है।


mysterious shivling increasing every year

गुजरात के गोधरा में स्थित मृदेश्वर महादेव के बढ़ते शिवलिंग के आकार को प्रलय का संकेत माना जाता है। इस शिव लिंग के विषय में मान्यता है कि जिस दिन लिंग का आकार साढ़े आठ फुट का हो जाएगा उस दिन यह मंदिर की छत को छू लेगा। जिस दिन ऐसा होगा उसी दिन महाप्रलय आ जाएगा। शिवलिंग को मंदिर की छत छूने में लाखों वर्ष लग सकते हैं क्योंकि शिवलिंग का आकार एक वर्ष में एक चावल के
दाने के बराबर बढ़ता है। 

मृदेश्वर शिवलिंग की विशेषता है कि इसमें से स्वतः ही जल की धारा निकलती रहती है जो शिवलिंग का अभिषेक कर रही है। इस जल धारा में गर्मी एवं सूखे का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, धारा अविरल बहती रहती है।

mysterious shivling increasing every year

खजुराहो का मतंगेश्वर श‌िवल‌िंग ज‌िसके बारे में मान्यता है क‌ि भगवान श्री राम ने भी यहां पूजा की है। 18 फुट के इस श‌िवल‌िंग के बारे में कहा जाता है क‌ि हर साल यह त‌िल के आकार में बढ़ रहा है।

mysterious shivling increasing every year

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है गरियाबंद जिला यहां एक प्राकृतिक शिवलिंग है ज‌िसे ‘भूतेश्वर महादेव’ के नाम से जाना जाता है। इस अर्धनारीश्वर शिवलिंग को ‘भकुर्रा महादेव’ भी कहा जाता है। मान्यता है क‌ि हर साल यह शिवलिंग एक इंच से पौन इंच तक बढ़ जाता है।








loading...

Post a Comment

0 Comments