AD

सांप का खून भी न रौक पाया विजेंदर को चौथी जीत से, देखे तस्वीरें


भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने प्रो बाक्सिंग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हंगरी के अनुभवी मुक्केबाज एलेक्जेंडर हारवर्थ को हराकर लगातार अपनी चौथी नॉकआउट जीत दर्ज की। भिड़ंत से पहले बड़े दावे करने वाले हंगरी के मुक्केबाज हारवर्थ को विजेंदर ने तीन राउंड तक चले मुकाबले में दिखा दिया कि भारत का यह सिंह प्रो बाक्सिंग में भी रिंग का किंग है। तीसरे राउंड में विजेंदर का ‘पंच’ ऐसा पड़ा कि बेदम नजर आ रहे हारवर्थ घुटनों के बल बैठ गए और मुकाबला गंवा बैठे।


 vijender singh won his fourth match

इस वर्ष विजेंदर की प्रो बाक्सिंग में पहली जीत रही। पहले तीन मुकाबले भारतीय मुक्केबाज ने पिछले साल जीते थे। जबकि हंगरी के मुक्केबाज अब तक सात में से पांच मुकाबले जीत चुके थे लेकिन शनिवार को उनका अनुभव भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ काम नहीं आया। सांप का खून पीकर तैयारियां करने का दावा करने वाले हारवर्थ भारत के विजेंदर के आगे टिक नहीं सके। शुरुआत में हारवर्थ ने कुछ पंच जड़ने की कोशिश की लेकिन जल्द ही विजेंदर ने पलटवार कर दिया।


vijender singh won his fourth match

शुरुआत में विजेंदर ने हारवर्थ के खिलाफ कुछ संभलकर पंच जड़े लेकिन मौका ताड़ते हुए बेहतरीन लेफ्ट और राइट हुक लगाकर अपना दबदबा कायम कर लिया। मुकाबले के दौरान दो बार तो हारवर्थ ने गमशील्ड गिरा दी। दूसरे राउंड में ही हारवर्थ निष्प्रभावी नजर आने लगे थे।


vijender singh won his fourth match

लंबे कद के विजेंदर के आगे हारवर्थ के कई पंच तो हवा में ही लहरा कर रह गए। विजेंदर को 11 जून को अपने दर्शकों के बीच दिल्ली में डब्ल्यूबीओ एशियन खिताब मुकाबले में उतरना है। उससे पहले उन्हें अप्रैल में दो और मुकाबले खेलने हैं। अगला मुकाबला दो अप्रैल को है लेकिन अभी प्रतिद्वंद्वी तय नहीं है।


vijender singh won his fourth match

मुकाबले के दौरान पहले राउंड में विजेंदर के बायीं आंख के ऊपर मामूली कट लग गया था। जब मुकाबले के बाद उनसे पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराकर कहा कि ये तो बाक्सिंग का मेकअप है। अपनी जीत पर खुशी जताते हुए विजेंदर ने कहा कि ये मेरी लगातार चौथी जीत है। हारवर्थ अच्छे मुक्केबाज हैं लेकिन मैंने उनके खिलाफ कड़ी तैयारियां की थी।



loading...

Post a Comment

0 Comments