AD

मौत के दो साल बाद फिर सें वापस आ गई वो, पर ‎क्यों ?

 
 
 
फिल्मों और सीरियल में तो आपने जरूर देखा होगा कि हीरो या हीरोइन मरने के कुछ साल बाद भी जिंदा होकर लौट आते हैं लेकिन क्या असल में ऐसा संभव है? वो भी किसी ऐसे इंसान का लौटना जिसका अंतिम संस्कार भी हो चुका हो?

शायद नहीं, लेकिन सच ये है कि ऐसा हुआ है। एक औरत जिसे मरे हुए दो साल हो चुके हैं, वो टीवी के जरिए फिर सें वापस आ गई।
 
 


हुआ यूं कि अबराह मोहम्मद नाम का आदमी ये मान चुका था कि वो अपनी पत्नी को दफना चुका है, जिसकी मौत एक हादसे में हुई थी। अबराह ने खुद उसका अंतिम संस्कार किया था। कासाब्लांका के अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बताया था कि उसकी पत्नी का गंभीर चोटें लगने के कारण देहांत हो गया है।

लेकिन फिर वो टीवी पर कैसे लौटी, वो भी दो साल बाद? क्या था उसका मकसद, ये उस टीवी प्रोग्राम से खुला। 

टीवी पर महिला ने की पति को संपर्क करने की कोशिश

 

जिस महिला को पूरा परिवार मृत मान चुका था, असल में वो मरी ही नहीं थी औऱ सिर्फ हादसे के बाद गायब हुई थी। मिरर.को.यूके में छपी खबर के मुताबिक 'मौत' के दो साल बाद, एक दिन पूरा परिवार चर्चित टीवी शो अल मुजाफन देखने बैठा। तभी ही अबराह की पत्नी ने शो में फोन किया और बताया कि वो अपने पति का संपर्क नंबर खो चुकी है और उसका नाम और पता बताया।

चूंकि खुद अबराह वो शो नहीं देख रहा था तो उसे इस बात की जानकारी अपने दोस्तों से मिली जो शो देख रहे थे।

जब मामले की पूरी तफ्तीश की गई तो अबरहा ने स्पैनिश प्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया,''मुझे नहीं ता था मैंने किसी और का अंतिम संस्कार किया और मेरी पत्नी जिंदा है।''
 
 
loading...

Post a Comment

0 Comments