AD

अमरनाथ यात्रा दो जुलाई से, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

 
 
 
इस वर्ष 2 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किए जाएंगे। देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, जेएंडके बैंक और यस बैंक की अधिकृत शाखाओं में यह रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।

एक व्यक्ति के लिए केवल एक परमिट दिया जाएगा। हर बैंक की शाखा को प्रतिदिन हर यात्रा रूट के रजिस्ट्रेशन का निश्चित कोटा दिया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 13 से कम उम्र, 75 साल से अधिक उम्र और छह सप्ताह से अधिक के गर्भ वाली महिलाओं को यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगा।

हर श्रद्घालु को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन के साथ अनिवार्य स्वास्थ्य सर्टिफिकेट (सीएचसी) देना होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप और सीएचसी के लिए अधिकृत डॉक्टरों व मेडिकल इंस्टीट्यूशन की लिस्ट श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर उपलब्ध है।

इन नंबरों से मिलेगी जानकारी

 

अधिकारियों ने बताया है कि जम्मू एवं कश्मीर में अन्य राज्यों के प्रीपेड सिम कार्ड कार्ड काम नहीं करते हैं। इसके लिए श्रद्घालु बालटाल और नुनवां स्थित बेस कैंप से एक्टिवेटेड सिम कार्ड ले सकते हैं।

यात्रा के दौरान महिला श्रद्घालुओं को साड़ी न पहनने की हिदायत दी गई है। इसके जगह सलवार-कमीज, पेंट-शर्ट या ट्रैक सूट पहनने की सलाह दी गई है।

श्रद्घालु यात्रा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए जम्मू में 0191 2503399/2555662 और श्रीनगर में 0194 2501679/2591821 नंबरों पर फोन कर सकते हैं या वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर देख सकते हैं।
 
 
 
loading...

Post a Comment

0 Comments