टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच इस वक्त अपने चरम पर है। क्रिकेट के चाहने वाले इस बार भी टीम इंडिया से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि 2007 की तरह कोई जोगिंद्र शर्मा जैसा खिलाड़ी सामने आए और वर्ल्ड कप दिला दे। इस वर्ल्ड कप के बाद जोगिंद्र शर्मा को बहुत कम मौके मिले, लेकिन एक कार हादसे के बाद उनका कैरियर पूरी तरह से खत्म हो गया।
जानिए जोगिंद्र शर्मा के अनुभव जो उन्होंने dainikbhaskar.com से साझा किए।
कार हादसे में लगी थी सिर में चोट
| जोगिंद्र शर्मा को वर्ष 2011 में कार हादसे में सिर में चोट लग गई थी। |
2011
में कार हादसे में जोगिंद्र शर्मा के सिर में चोट लगी थी। इस वजह से
उन्हें काफी समय तक आईसीयू में भर्ती कराया गया। वे जिंदगी और मौत के बीच
जंग लड़ते रहे और कुछ समय के बाद ठीक हुए। इस हादसे के बाद वे क्रिकेट के
मैदान पर कभी वापसी नहीं कर पाए। उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा
कह दिया था।
टी-20 की जीत के बाद हरियाणा सरकार ने दिया था 21 लाख इनाम और डीएसपी का पद
जोगिंद्र शर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हरियाणा सरकार ने 21 लाख रुपए इनाम दिया था। कभी नीली जर्सी में टीम इंडिया का नाम रोशन करने वाले जोगिंद्र आज हरियाणा पुलिस में DSP पद पर यमुनानगर में तैनात हैं।
आज भी यादगार है वो ओवर और जीत का लम्हा
जोगिंद्र शर्मा बताते हैं कि उन्हें आज तक वो लम्हा याद है। पाकिस्तान के साथ फाइनल मैच के दौरान जैसे ही कप्तान धोनी ने 20वां ओवर उन्हें थमाया तो अधिकतर दर्शकों को वह फैसला गलत लगा था। पाकिस्तान को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। तनाव काफी था, लेकिन आखिरी गेंद पर स्कूप शॉट खेलते हुए मिसबाह-उल-हक ने उसे शॉर्ट फाइन-लेग की तरफ उछाल दिया, जिसे श्रीसंत ने लपक लिया और टी-20 में जीत हासिल की। वो अपने आप में न भुलाया जाने वाला पल है, जो हमेशा याद आता रहेगा।
source: dainikbhaskar.com
loading...

0 Comments
We Will Love to Hear From You! Pls Comment Your Views...........