कहते हैं जहां रूहानी ताकतों का साया होता है, वहां कई चीजें अपने आप हि घटती हैं और वो ठीक नहीं होती। किसी आत्मा के चलने की आहट तो कभी और कुछ।
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक इंगलेंड के साउथ यॉर्कशायर में एक जगह है जिसका नाम है बार्नस्ले ऑक्शन सेंटर।
ऑक्शन सेंटर यानी के चीजों की बिकवाली करने वाली इस जगह पर काम करने वाले स्टाफ सुबह तब दंग रह गए जब उन्होंने कमरे के अंदर एक शीशे के दरवाजे को टूटा पाया।
इसके बाद उन लोगों ने सेंटर में लगे सीसीटी फुटेज को देखा। उसे देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। उन लोगों ने देखा कि जब नाइट ड्यूटी पर लगा एक बंदा कुछ 10 मिनट के लिए टॉयलेट करने के लिए बाहर गया था, तभी ये कांच का दरवाजा टूट गया।
ऐसा होने के बाद सेंटर के मालिक मिस्टर पार्कर ने खोजने की कोशिश की, कि कोई वहां था तो नहीं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। पार्कर एंटीक एक्सपर्ट भी हैं और उन्हें उनके पड़ोसियों ने बताया कि ये जगह हमेशा से एक हॉन्टेड हाउस जैसी रही है। पार्कर ने इसे हाल ही में खरीदा है।
source:अमर उजाला
loading...

0 Comments
We Will Love to Hear From You! Pls Comment Your Views...........